new bijli connection online how to apply rajasthan full prosses मीटर लगवाने की प्रक्रिया,नया मीटर लगवाने के लिए दस्तावेज, बिजली का मीटर केसे लगवाएं jvvnl online,avvnl apply online, jdvvnl apply online

बिजली का मीटर केसे लगवाएं
new bijli connection online how to apply new bijli connection how to apply for new electricity connection online new bijli connection new electricity connection application new connection electricity form


बिजली का मीटर लगवाने के लिए एक बड़ी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है  उससे पहले हम ये  जान लेते हैं की बिजली बनती कहां है और कहाँ से आती है,केसे बनती है  | New bijli connection online


    बिजली उत्पन्न करने के 4 तरीके हैं – 


    1.जल विद्युत 
    2.पवन विद्युत
    3 .ताप विद्युत 
    4. सोर उर्जा विद्युत 


    1.जल विद्युत:

     बिजली उत्पन्न करने के लिए बड़ी भूमि क्षेत्र की जरुरत पड़ती है और उसमे पावर प्लांट लगाया जाता है |

      जल विद्युत (Hydro Power Plant) प्लांट नदी,झरना या बहुत बड़ी मात्रा में पानी इक्कट्ठा हो वहां जल विद्युत प्लांट लगाया जाता है

     बड़ी-बड़ी मोटर की पंखुड़ियों पर पानी को गिराया जाता है
    new bijli connection online how to apply new bijli connection how to apply for new electricity connection online new bijli connection new electricity connection application new connection electricity form
    Hydro  Power Plant


     जिससे मोटर के साथ –साथबहुत तेज स्पीड में  अल्टरनेटर भी घूमता है एक लम्बी प्रक्रिया के  बाद बिजली उत्पन्न होती है | 

    जिस गाँव/ शहर में बिजली उत्पन्न होती है उस गाँव/ शहर को उसी गाँव/ शहर के ट्रांसफार्मर से बिजली नही दी जाती है

     क्यूंकि उस ट्रांसफार्मर पर 11/33 kv का करंट होता है वो ट्रांसफार्मर स्टेप उप ट्रांसफार्मर होता है जो 11/33 kv को दोगुना कर देता है

     उसे आगे भेज कर ट्रांसमिशन ट्रांसफार्मर को सप्लाई दिया जाता है

     और वहां से  240 V सप्लाई निकला जाता है जो घरों के उपयोग हेतु ठीक होता  है |

    2.पवन विद्युत

    पवन विद्युत का उपयोग उन जगहों पर किया जाता है

    जहाँ बहुत तेज  आंधियाँ चलती हों जेसे की जेसलमेर,बाड़मेर,बीकानेर 

    आदि रेगिस्तानी इलाकों में पवन चक्कियों को लगाकर बिजली उत्पन्न की 
    जाती है और उस बिजली को स्टोर करके वितरण किया जाता है  |



      3 .ताप विद्युत

    ताप विद्युत से बिजली उत्पन्न करने के लिए बड़ी भूमि क्षेत्र की जरुरत पड़ती है और

     उसमे पावर प्लांट लगाया जाता है | ताप विद्युत से बिजली उत्पन्न करने के लिए बड़ी मात्रा में कोयले और पानी  की जरूरत पड़ती है |

     कोयले को पाउडर जितना बारीक़ करके पानी को गर्म किया जाता है 

    जिससे पानी वाष्प बन जाता है उस वाष्प की मदद से रॉटर पर लगी 

    पंखुड़ियों को घुमाया जाता है साथ ही अल्टरनेटर को भी जोड़ दिया जाता

     है वाष्प की मदद से बहुत तेज स्पीड में अल्टरनेटर को घुमाया जाता है       

     

     जिससे बिजली उत्पन्न होतीं  है | कोयले की राख को सीमेंट बनाने वाली

     कंपनी को दे दिया जाता है और पानी को recycle कर लिया जाता है 

    ताकि उसे बाद में काम में लिया जा सके इस तरह ये प्रक्रिया बार– बार दोहरायी जाती है |

    4. सोर उर्जा विद्युत

    सोर उर्जा विद्युत से बिजली उत्पन्न करने के लिए बड़ी मात्रा में सोलर प्लेट लगाये जातेहैं

     जो सूर्य की ताप उर्जा पर कम करता है जब  सूर्य की किरणें सोलर 
    प्लेट पर पडती हैं तो प्लेट गर्म होनेलगती है
    new bijli connection online how to apply new bijli connection how to apply for new electricity connection online new bijli connection new electricity connection application new connection electricity form
    Solar power Panel plate
     और विद्युत उत्पन्न करती है उस विद्युत बैट्री के अन्दर स्टोर किया जाता है फिर उसे काम में लिया जाता है |

    मीटर लगवाने की प्रक्रिया

    How to apply for new electricity connection

    यदि आप राजस्थान से हो तो तो आप को पता होना चाहिए की आप किस मण्डल से जुड़े हुए हैं 

    राजस्थान को जयपुर,अजमेर,जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में बांटा गया है |

    बिजली का नया कनेक्शन करवाने के लिए एक फाइल भरनी पडती है वो फाइल आप खुद भी बनवा सकते हो | 
    अथवा 

    तहसील कार्यालय में कोई भी वकील को पैसा देकर तैयार करवा सकते हो

     फाइल बनवाने मैं कुल लागत    500-700 के आस पास आयेगी | 

    इसके लिए नीचे कुछ उदारण दिए गये हैं 


    नया मीटर लगवाने के लिए दस्तावेज


    how to apply new bijli connectionhow to apply for new electricity connection
    online new bijli connection rajasthannew electricity connection application


    नया मीटर लगवाने के लिए दस्तावेज के रूप मैं आपको जिस व्यक्ति

    के नाम से मीटर लगवानेके लिए आवेदन कर रहे हो उनका आधार कार्ड,

    राशन कार्ड,भामाशाह कार्ड / जनआधार कार्ड,बैंक पासबुक आदि

    दस्तावेजों को फोटो कॉपी लगाएं | इसके साथ ही एक गवाह जिसका मीटर

    लगा हुआ होऔरउसका पुराना बिल बकाया न हो उस व्यक्ति केफॉर्म

    और उसके बिल पर हस्ताक्षर करवाकर फाइल के साथ लगायें |
    इतना सब कुछ कम्पलीट होने के बाद अपनी फाइल को
    ऑनलाइन करवाए ऑनलाइन करवाने के लिए नजदीकी
    ई-मित्र पर जाकर ऑनलाइन करवाएं |फाइल ऑनलाइन
    करवाने के बाद आप के पास रजिस्ट्रेशन नंबर आ जायेगा
    फिर आपको अपनी फाइल जीएसएस घर पर जमा कराएँ | कुछ समय बाद आपके पास डिमांड नोटिस आयेगा डिमांड
    नोटिस एक सिक्यौरिटी के रूप में कुछ फीस लेती है जो
    आपको भरनी पडती है | इसके बाद आपके घर मीटर लगा दिया जायेगा |
    दोस्तों जानकारी अच्छी लगे तो सब्सक्राइब कीजिये और अपने दोस्तों के

    साथ शेयर कीजिये |धन्यवाद
    ऐसी जानकरी पाने के लिए हमे फ़ॉलो करें |


    Follow On Face book 
      Follow On   Twitter   
    Follow On  Instagram   
    Follow On   YouTube   
    Follow On   Pinterest   



    No comments

    Dear Friends If u quarry Type your Comment But Not using Abuse word.

    Theme images by Jason Morrow. Powered by Blogger.